नई दिल्ली। राम मंदिर के मुद्दे पर अयोध्या मामले में वादी इकबाल अंसारी का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि सरकार अगर राम मंदिर को लेकर अध्यादेश लेकर आती है तो इससे उनको कोई आपत्ति नहीं है। इकबाल अंसारी ने कहा कि अगर अध्यादेश लेकर आना देशहित में है तो सरकार उसे लेकर आए, उन्होंने आगे कहा कि वह कानून को मानने वाले नागरिक हैं और हर कानून का पालन करेंगे।
हालांकि सरकार की तरफ से अयोध्या मामले को लेकर आगे कार्रवाई को लेकर किसी तरह का संकेत नहीं दिया गया है, मामला अभी कोर्ट में है और इसपर सुनवाई अगले साल होगी।
लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सरकार के सहयोगी शिवसेना सरकार पर राम मंदिर को लेकर अध्यादेश लाने के लिए दबाव डाल रही है, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा था कि अगर सरकार ट्रिपल तलाक पर अध्यादेश लेकर आ सकती है तो फिर राम मंदिर पर क्यों नहीं ला सकती। संजय राउत का यह बयान उनकी पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की प्रस्तावित 25 नवंबर को अयोध्या यात्रा से पहले आया है।
Latest India News