A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हम भारतीय हैं, जाति-धर्म हमारे लिए मायने नहीं रखता: CRPF अधिकारी

हम भारतीय हैं, जाति-धर्म हमारे लिए मायने नहीं रखता: CRPF अधिकारी

दुनिया के सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बल ने अपने मुख्य प्रवक्ता के टि्वटर हैंडल के जरिए कहा है, ‘‘सीआरपीएफ में हमारी पहचान भारतीय के तौर पर है...जाति-धर्म मायने नहीं रखता।’’

<p>We are Indians, caste and religion does not exist for...- India TV Hindi We are Indians, caste and religion does not exist for us: CRPF officer

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बल ने अपने मुख्य प्रवक्ता के टि्वटर हैंडल के जरिए कहा है, ‘‘सीआरपीएफ में हमारी पहचान भारतीय के तौर पर है...जाति-धर्म मायने नहीं रखता।’’

पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों की जाति को लेकर एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए सीआरपीएफ के मुख्य प्रवक्ता और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम. दिनाकरण ने ट्वीट किया, ‘‘सीआरपीएफ में हमारी पहचान भारतीय के तौर पर है...जाति, रंग और धर्म का यह दयनीय विभाजन हमारे खून में मौजूद नहीं है।’’

उन्होंने खबर को भी टैग करते हुए कहा कि शहीदों का अपमान नहीं करना चाहिए। रिपोर्ट में आंकड़ों के रूप में इस्तेमाल कर उनका अपमान नहीं करना चाहिए।

इससे पहले सीआरपीएफ ने लोगों को शहीदों के क्षत-विक्षत शवों के बारे में फर्जी तस्वीरें प्रसारित करने के खिलाफ परामर्श जारी किया था।

 

Latest India News