लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सेनाओं के बीच सोमवार को हुई हिंसक झड़प के चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। वहीं चीन की सेना के 43 सैनिक मारे गए हैं। भारत चीन को लगातार पीछे हटने को कह रहा है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय गलवान घाटी को अपना हिस्सा बता रहा है। इस बीच गलवान घाटी की एक ताजा सेटेलाइट तस्वीर सामने आई है। जिसमें चीनी सेना का जमावड़ा साफ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है सेटेलाइट तस्वीर 16 जून यानि कल की है। इस तस्वीर में गलवान नदी से सटे गलवान नाले के आसपास सैकड़ों की संख्या में चीनी वाहन और अन्य इंतजाम साफ दिखाई दे रहे हैं। यहां पर चीन की सैकड़ों बख्तरबंद गाड़ियां, टैंट, वाहन दिखाई दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि चीन पूरी तैयारी से यहां पहुंचा है। विशेषज्ञों के अनुसार चीन की यह मौजूदगी 3.5 किमी. तक है। बता दें कि भारत और चीन के कमांडर लेवल की बैठक के बाद फैसला हुआ था कि चीन 5 किमी. पीछे हटेगा, लेकिन चीन गलवान नाले पर पॉइंट 14 के पास दिखाई दे रहा है।
रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल जेकेएस परिहार ने इंडिया टीवी से कहा सेटेलाइट तस्वीर देखकर लग रहा है कि चीन जल्द पीछे जाएगी। चीन की पॉलिसी रही है कि वह 10 किमी बढ़ती है। और 2 किमी पीछे हटती है। लेकिन भारत ने जिस तरह से कार्रवाई की है वह काबिल तारीफ है। लेकिन इस मुद्दे का हल भारतीय प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति के बीच ही होगी। लेकिन मौजूदा स्थिति देखकर यही लगता है कि बात लंबी खिंचेगी।
Latest India News