अपनी मांगों को हरिद्वार से राजघाट की ओर कूच करने वाले किसानों ने मंगलवार सुबह दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जमकर बवाल काटा। किसान क्रांति पदयात्रा गाजियाबाद के रास्ते जैसे ही दिल्ली बॉर्डर पर पहुंची तो पुलिस ने भारी बंदोबस्त के बीच बैरीकेडिंग लगा कर किसानों को रोकने की कोशिश की। जबरन बैरिकेडिंग तोड़ने को आमादा किसानों पर पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इस बीच किसानों ने टैक्टर से बैरिकेडिंग तोड़ने का भी प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने इस ट्रैक्टर की हवा निकाल दी, जिससे यह आगे न जा पाए। (उग्र हुआ किसान आंदोलन, देखिए आंदोलन में किसानों की उग्रता की 6 तस्वीरें)
आइए देखते हैं किसान आंदोलन में शामिल किसानों की उग्रता के एक्सक्लूसिव वीडियो।
Latest India News