नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। दिल्ली में रायसीना डायलॉग के दौरान बिपिन रावत ने कहा है कि जैसा एक्शन अमेरिका ने आतंकवाद के ख़िलाफ किया, वैसा ही कुछ करना होगा। इसके लिए ज़रूरी है कि आतंकवाद को पालने वाले देशों को अलग-थलग किया जाए। बिना जड़ तक पहुंचे आतंकवाद ख़त्म करना मुश्किल है।
बिपिन रावत ने कहा, “आतंकवाद के ख़िलाफ़ ये लड़ाई जारी रहने वाली है। जब तक हम इसकी जड़ तक नहीं पहुंचेंगे, इसे ख़त्म नहीं कर पाएंगे। जब तक ऐसे मुल्क है जो आतंकवाद को स्पॉन्सर करते हैं, जब तक ऐसे लोग हैं जो आतंकवाद को प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल करते हैं, उन्हें हथियार मुहैया कराते हैं, उन्हें फंडिंग करते हैं, तब तक आतंकवाद पर काबू नहीं पाया जा सकता।“
उन्होंने आगे कहा, “हमें आतंकवाद को ख़त्म ही करना होगा और ये तभी मुमकिन होगा जैसे अमेरिका ने 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया। जिस तरह उसने टेररिज़्म के खिलाफ ग्लोबल वॉर शुरू किया इसलिए आतंकवादियों को अलग थलग करना होगा। जो आतंकवाद को स्पॉन्सर कर रहा है, उसके खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। आप ऐसे लोगों के साथ नहीं चल सकते है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ ग्लोबल वॉर में आपके साथ होने का दावा भी करते हैं और आतंकवाद को बढ़ावा भी देते हैं। ये हर उस देश के लिए जो आतंकवाद को स्पॉन्सर करता है।“
Latest India News