नई दिल्ली: यदि आप होम लोन लेना चाहते है तो खुश हो जाइए कयोंकि आज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अपने होम लोन कस्टमर्स के लिए ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया गया हैं। ब्याज दर में कटौती करने से मकान की मासिक किस्त (ईएमआइ) में काफी कमी आएगी, जिससे लोग आसानी से कम ब्याज दर पर मकान ले पाएंगे। ब्याज दर में कटौती का ऐलान कम व अधिक दोनों लोन के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों के लिए किया गया है।
शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा यह ऐलान किया गया कि 75 लाख रूपए से अधिक राशि के होम लोन पर ब्याज दरों में 0.10 फीसद की छूट दी जाएगी तथा 30 लाख रुपये से कम के होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% कटौती की जाएगी और यह 8.35% पर आ जाएगा। इसके साथ ही वेतनभोगी महिलाओं के लिए नई दर 8.55 फीसद और अन्य के लिए 8.60 प्रतिशत होगी। केवल भारतीय स्टेट बैंक ने नहीं बल्कि ओरियंटल बैंक ने भी ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है।
ओरियंटल बैंक द्वारा कर्ज पर ब्याज दरों में 0.20 फीसद घटाने की घोषणा की गई है। ओरियंटल बैंक हर महीने अपनी मार्जिनल कास्ट आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) को देखते हुए होम लोन, ऑटो लोन समेत अन्य तरह के लोन पर ब्याज दर तय करती है। सार्वजनिक क्षेत्र के ही इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपनी आधार दर 0.05 फीसद घटाकर 9.45 फीसद कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक उनकी दरें अन्य बैंक के मुकाबले सबसे कम हैं। रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक नीति के अनुसार एलटीवी अनुपात और वेटेज उठाने जैसे कदम उठाए थे।
Latest India News