A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विंध्यवासिनी मंदिर का पुजारी कोरोना संक्रमित

विंध्यवासिनी मंदिर का पुजारी कोरोना संक्रमित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओ पी तिवारी ने बताया कि पुजारी का नमूना जांच के लिए भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : TWIITER/DM_MIRZAPUR Representational Image

मिर्जापुर. मां विंध्यवासिनी मंदिर का एक पुजारी बुधवार को कोरोना संक्रमित मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओ पी तिवारी ने बताया कि पुजारी का नमूना जांच के लिए भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी। पुजारी के परिवार के सभी 23 सदस्यों को पृथकवास में भेज दिया गया है। पुजारी पश्चिम मोहाल में रहते हैं।

इस क्षेत्र को हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया है और सभी आवश्यक एहतियात बरती जा रही है। तिवारी ने बताया कि मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण के 40 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 24 उपचारित होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि 16 अन्य का विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है। इस बीच विंध्याचल मंदिर को पुन: खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। 

Latest India News