नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता विजय गोयल ने हौज काजी इलाके में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के संलिप्त होने का बुधवार को आरोप लगाया। हालांकि, आप नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया और बेबुनियाद आरोप लगाए जाने को लेकर उनके खिलाफ पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा के राज्य सभा सदस्य एवं पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि हौज काजी इलाके के उनके दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे कहा कि हुसैन ने इस घटना को जानबूझ कर सांप्रदायिक रंग दिया। यह घटना रविवार रात हौज काजी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी। लाल कुआं इलाके में एक दोपहिया वाहन की पार्किंग को लेकर लड़ाई होने के बाद भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी।
गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘मंदिर पर हमले में इमरान हुसैन की संलिप्तता कई सवाल उठाते हैं।’’ उन्होंने इस घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी की ओर भी इशारा किया। वहीं, बल्लीमारान क्षेत्र से आप विधायक एवं केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री हुसैन ने कहा कि उन्होंने पुलिस के अनुरोध पर लोगों को शांत करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लाउडस्पीकर के जरिए दोनों ओर के लोगों से शांत होने की अपील की थी।’’
हुसैन ने आईपी एक्स्टेंशन पुलिस थाना में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में गोयल और भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा पर अफवाह फैलाने तथा बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही है। अपने खिलाफ दर्ज शिकायत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) तुष्टिकरण की रजनीति कर रही है।
Latest India News