बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु के पास बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में दो हाथियों को टहनियों का इस्तेमाल कर कान से खुजली मिटाते और दातुन करते हुए देखा गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने यह दृश्य कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद उसे इंटरनेट पर डाल दिया और यह वीडियो वायरल हो गया। इससे पहले केरल के मल्लपुरम से दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई थी। जब एक मदर एलिफेंट बेबी एलिफेंट को रोड डिवाइडर क्रॉस करने में मदद करते हुए देखा गया था। वहां मौजूद कुछ साइकिल चालक केरल- तमिलनाडु सीमा पर साइकलिंग के लिए गए तब उन्होंने ये अद्भुत दृश्य देखा जिसे उन्होंने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया।
एक मदर एलीफेंट अपने 2 बेबी एलिफेंटस के साथ सड़क को पार करते हुए जंगल की ओर बढ़ती है। छोटा वाला हाथी रोड के किनारे लगे डिवाइडर को पार नहीं कर पाता इसे देखकर मदर एलिफेंट उसके पास पहुंचती है और डिवाइडर पर खड़े होकर अपनी सूंड की मदद से उसे पार कराती है। यह वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है उसे 38 वर्षीय अनीश काटा द्वारा शूट किया गया था। अनीश काटा गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे जब तीन अन्य लोगों के साथ केरल के मलप्पुरम जिले में साइकिल चला रहे है तभी यह घटना उसने सामने आई और उन्होनें इसे अपने कैमरे से शूट कर लिया।
Latest India News