नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पत्थरबाजों से जम्मू-कश्मीर में बचने के लिए नई तरकीब निकाली है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक कश्मीरी युवक को जीप के आगे बांधा गया है। उमर अब्दुल्ला ने तस्वीर के साथ सवाल करते हुए लिखा है, ‘इस युवक को सेना की जीप के आगे बांधा गया, ताकि जीप पर पत्थर न फेंके जाएं?’ अब्दुल्ला के मुताबिक, कश्मीरी युवाओं के साथ ऐसा व्यवहार हैरान कर देने वाला है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सेना की ओर से दी जा रही चेतावनी भी सुनाई दे रही है।(भारत का एक गांव जहां 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती हैं शादीशुदा महिलाएं!)
विडियो में दिख रहा है कि जीप के बोनट पर एक आदमी को बांधा गया है। इसी जीप से लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी जा रही है- '...ऐसा हाल होगा कश्मीर वालों का, यह हाल होगा।' जीप के पीछे एक ट्रक भी जाता नजर आ रहा है। इस विडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, इसलिए यह कहा नहीं जा सकता कि उमर के आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं, आर्मी ने कहा है कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।
बता दें कि हाल ही में सेना के जवानों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुअा था, जिसमें एक कश्मीरी युवक सीआरपीएफ जवान को लात मारते हुए दिखाई दे रहा है। युवक की यह हरकत वीडियो में कैद हो गई। अहम यह है कि मारपीट के बाद भी जवान ने युवक को कुछ नहीं कहा। घटना के बाद सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा है कि यह वायरल वीडियो बडगाम इलाके का हो सकता है। सीआरपीएफ के अनुसार उस समय जवान ईवीएम की सुरक्षा कर रहे थे और उनके लिए उसे सुरक्षित रखना ज्यादा जरूरी था।
ये भी पढ़ें: भाजपा के पूर्व मंत्री की बेटी ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, 12 लाख हैं चाहने वाले
जानिये 'बेगम जान' से कैसे जुड़ी है सोनागाछी की कहानी जहां जिस्मफ़रोशी के लिए टके में बिकती है बच्चियां...
Latest India News