A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राज्यसभा में कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी को याद कर भावुक हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पुराने दिनों का किया जिक्र

राज्यसभा में कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी को याद कर भावुक हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पुराने दिनों का किया जिक्र

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी को याद करते हुए राज्यसभा में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भावुक हो गए। राज्यसभा के सभापति नायडू आंसू पोछते भी नजर आए।

Vice president Venkaiah naidu- India TV Hindi Vice president Venkaiah naidu

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी को याद करते हुए राज्यसभा में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भावुक हो गए। राज्यसभा के सभापति नायडू आंसू पोछते भी नजर आए। बता दें कि जयपाल रेड्डी का 28 जुलाई को 77 साल की उम्र में हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। इसीलिए सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा। 

इसी दौरान अपने पुराने मित्र रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए सभापति नायडू भावुक हो गए। भरे गले से उन्होंने कहा कि रेड्डी का जाना उनके लिए बेहद पीड़ादायी है। उन्होंने भरे गले से रेड्डी के साथ अपने निजी जुड़ाव का जिक्र किया और कहा कि पहले वह दोनों आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे और सदन में एक ही बेंच पर बैठते थे। सभापति नायडू ने कहा कि 'रेड्डी मेरे मित्र, वरिष्ठ सहयोगी और मार्गदर्शक थे। वह मुझसे छह साल वरिष्ठ थे।' 

बीते दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उन दिनों आंध्र प्रदेश विधानसभा की बैठक सुबह 8 बजे शुरू होती थी। सभापति नायडू ने कहा कि 'तब मैं और रेड्डी अक्सर सुबह 7 बजे ब्रेकफास्ट के दौरान मिलते थे और मुद्दों पर हमारी चर्चा होती थी।' नम आंखें पोंछते हुए उन्होंने कहा कि 'अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं क्योंकि 40 साल का जुड़ाव रहा हमारा। वह इस तरह हमें छोड़ कर चले गए... बहुत ही दुखद है।'

Latest India News