नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के विभिन्न भागों में मनाए जा रहे बोहग बिहू सहित अन्य पर्वों की शुभकामनायें देते हुए मंगलवार को देशवासियों से कोरोना वायरस संकट के संक्रमण से बचने के लिए परस्पर दूरी और स्वच्छता के मानकों का पालन कर त्योहार मनाने की अपील की है।
नायडू ने ट्वीट कर कहा, “आज देश के विभिन्न भागों में मनाए जा रहे पारंपरिक पर्वों- असम और अरूणाचल प्रदेश में बोहग बिहू, बंगाल और त्रिपुरा में पोइला बैशाख, तमिलनाडु में पुथांडु और केरल में विशू, के उपलक्ष्य में देशवासियों और सभी स्वजनों के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।”
उन्होंने कहा, “इस पावन अवसर पर वृहत्तर समाज के प्रति आपकी सद्भावना, आपके द्वारा परस्पर दूरी बनाए रखने एवं निजी स्वच्छता बनाए रखने से ही अभिव्यक्त होगी।” नायडू ने अपील की, “कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में आपका अभिनंदनीय सहयोग अपेक्षित है। आग्रह करता हूं कि इन पर्वों को मनाते समय घर में ही रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।”
Latest India News