नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है और उनको उनके सहज व्यव्हार के लिए याद कर रहा है। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायूड ने बुधवार को राज्यसभा में सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि हर रक्षाबंधन पर सुषमा स्वराज उनको राखी बांधती थीं।
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायूड बताया कि इस साल भी उनको सुषमा स्वराज राखी बांधने वालीं थी, उन्होंने बताया कि जब सुषमा जी को फोन करके बताया कि मैं आपके घर राखी बंधवाने के लिए आ रहा हूं तो सुषमा जी ने कहा कि आप अब उपराष्ट्रपति बन गए हैं आपको आने की जरूरत नहीं है बल्कि मैं खुद आपके घर आपको राखी बांधने के लिए आऊंगी।
मंगलवार शाम को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया, सुषमा स्वराज को पूरा देश उनके किए गए कामों के लिए याद कर रहा है, वे एक प्रखर वक्ता भी थीं और देश उनको आज श्रद्धांजलि दे रहा है।
Latest India News