सूरत: गुजरात के सूरत जिले में एक सड़क हादसे में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया उस वक्त बाल बाल बच गए जब एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। तोगड़िया ने बाद में दावा किया कि अगर उनका वाहन बुलेट प्रुफ नही होता तो उनकी मौत हो सकती थी और आरोप लगाया कि गुजरात सरकारने उनकी जेड प्लस सुरक्षा को‘‘ जानबूझ कर कमजोर’’ कर दिया है।
सूरत के पुलिस अधीक्षक (देहात) एम के नायक ने बताया, ‘‘सूरत जिले के कामरेज शहर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक ट्रक ने तोगड़िया के वाहन को टक्कर मार दी। इसमें वह बाल बाल बच गए हैं। हादसे के दौरान उनके साथ एक और व्यक्ति गाड़ी में मौजूद था। हमने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।’’
तोगड़िया इस घटना के पीछे उनकी हत्या की साजिश बता रहे हैं। तोगड़िया ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि अगर उनका वाहन बुलेट फ्रुफ नहीं होता तो इस हादसे में उनकी मौत हो जाती। उन्होंने कहा, ‘‘जिस वाहन में मैं यात्रा कर रहा था, अगर वह बुलेट प्रुफ नहीं होता तो इसमें बैठा कोई व्यक्ति नहीं बच पाता।’’ तोगड़िया ने आरोप लगाया, ‘‘यह पहला मौका था जब मेरी गाड़ी के पीछेए स्कार्ट वाहन नहीं था और यह गांधीनगर के निर्देश पर हुआ था।’’
तोगड़िया ने दावा किया, ‘‘इस संबंध में जानबूझ कर पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। मैं यह जानना चाहता हूं कि ऐसा क्यों हुआ। इस स्थिति में एक ट्रक ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। ट्रक ने हमारे वाहन को टक्कर मारने के बाद इसने एक डिवाइडर को टक्कर मार दी। बावजूद इसके ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरी जेड प्लस सुरक्षा जानबूझ कर कमजोर कर दी गई है।’’
Latest India News