A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इस साल बीटिंग रिट्रीट का समापन ‘वंदे मातरम’ से होने की संभावना: सूत्र

इस साल बीटिंग रिट्रीट का समापन ‘वंदे मातरम’ से होने की संभावना: सूत्र

इस साल 29 जनवरी को विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह के 'वंदे मातरम' के साथ समाप्त होने की संभावना है।

<p>इस साल बीटिंग...- India TV Hindi Image Source : PTI इस साल बीटिंग रिट्रीट का समापन ‘वंदे मातरम’ से होने की संभावना: सूत्र

नई दिल्ली: इस साल 29 जनवरी को विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह के 'वंदे मातरम' के साथ समाप्त होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पारंपरिक रूप से इस समारोह का समापन महात्मा गांधी के पसंदीदा गीत 'एबाइड विद मी' गीत के साथ होता रहा है जिसे स्कॉटिश हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा था। पिछले साल समारोह में बजायी जाने वाली यह एकमात्र पश्चिमी धुन थी। 

हालांकि, अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि इस साल समारोह में इसे शामिल किया जाएगा या नहीं। सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष बीटिंग रिट्रीट समारोह 'वंदे मातरम' के साथ समाप्त होगा। एक सूत्र ने कहा कि ऐसा महसूस किया जाता है कि वंदे मातरम से स्वदेशी और देशभक्ति की भावना बलवती होगी।

Latest India News