गुणी हों आपके बच्चे-
हर किसी की तमन्ना होती है कि उनका बच्चा आज्ञाकारी होने के साथ साथ गुणी हो, लेकिन ऐसे बिरले ही होते हैं जिनका बच्चा आज्ञाकारी होने के साथ साथ गुणी निकलता है। घर की दहलीज के बाहर कदम रखते ही बच्चे अक्सर बुरी संगतों में पड़ अवगुणी हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनपर बाहर के छद्म वातावरण का कोई खास असर नहीं होता है, ऐसे गुणी बच्चे बड़े नसीब वालों को ही मिलते हैं। अगर आपका बच्चा भी गुणी है तो आप मान सकते हैं कि आप पर प्रभु की विशेष कृपा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें चाणक्य ने क्या कहा-
Latest India News