A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भूस्‍खलन के चलते वैष्‍णोदेवी का नया मार्ग बाधित, खराब मौसम के कारण बंद रहेगी हेलिकॉप्‍टर सेवा

भूस्‍खलन के चलते वैष्‍णोदेवी का नया मार्ग बाधित, खराब मौसम के कारण बंद रहेगी हेलिकॉप्‍टर सेवा

जम्मू कश्मीर के वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें कुछ बढ़ गई हैं। वैष्णोदेवी मंदिर जाने वाले नए मार्ग पर एक बैटरी कार पर भूस्खलन होने से यह मार्ग बाधित हो गया है।

<p>Vaisno devi</p>- India TV Hindi Vaisno devi

जम्‍मू कश्‍मीर के वैष्‍णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें कुछ बढ़ गई हैं। वैष्‍णोदेवी मंदिर जाने वाले नए मार्ग पर एक बैटरी कार पर भूस्‍खलन होने से यह मार्ग बाधित हो गया है। जिसके चलते यात्रियों को पुराने मार्ग से मंदिर दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। इसके साथ ही मार्ग को खाली कराने का काम भी जारी है। 

दूसरी ओर मंदिर जाने के लिए कटरा-सांझीछत सेक्‍टर की हेलिकॉप्‍टर सेवा भी खराब मौसम के कारण बाधित रहेगी। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्‍टर सेवा को निलंबित कर दिया गया है। मौसम के ठीक होने के बाद ही हेलिकॉप्‍टर को दोबारा उड़ने की अनुमति दी जाएगी। 

Latest India News