A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अगले दो महीने में स्पूतनिक कोविड टीके की 20 लाख डोज खरीदेगी उत्तराखंड सरकार

अगले दो महीने में स्पूतनिक कोविड टीके की 20 लाख डोज खरीदेगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड अगले दो महीने में स्पूतनिक टीके की बीस लाख खुराकें आयात करेगा। राज्य सरकार ने विदेशों से टीके का आयात करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

<p>उत्तराखंड अगले दो...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO उत्तराखंड अगले दो माह में 20 लाख स्पूतनिक टीके आयात करेगा   

देहरादून: उत्तराखंड अगले दो महीने में स्पूतनिक टीके की बीस लाख खुराकें आयात करेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से टीके का आयात करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि हम अगले दो महीने में स्पूतनिक टीके की 20 लाख खुराकों का आयात करेंगे और इसके लिए धन की व्यवस्था भी कर दी गई है।

ओम प्रकाश ने बताया कि अभी तक मिले टीके अपेक्षाकृत कम हैं और इस संबंध में केंद्र से लगातार बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि इस महीने राज्य को आठ लाख और अगले महीने नौ लाख टीकों की खुराक मिल पाएगी और उसमें भी यह शर्त है कि जिन्हें टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है उसे दूसरी खुराक दी जाए।

उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख कंपनियों से भी हमारी बातचीत चल रही है कि वे केंद्र सरकार के अतिरिक्त हमें भी वैक्सीन दे। 

Latest India News