देहरादून. उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने शनिवार को twitter के माध्यम से इसकी जानकारी दी। बंशीधर भगत ने कहा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और जो भी लोग पिछले हफ्त उनके संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं। उन्होंने ये भी कहा, "मुझे आशा है कि मैं आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ जल्द ही वापस आऊंगा।"
राज्य में भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने बताया कि बंशीधर भगत का ट्रीटमेंट शुरू हो गया है। उन्होंने बंशीधर भगत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को प्रदेश कार्यालय पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा। अब कार्यालय सोमवार को खुलेगा।
सेल्फ quarantine में उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर
उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना संक्रमित मिलने का बाद उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल सेल्फ quarantine में चले गए हैं। उनके पीआरओ ने बताया कि प्रेमचंद अग्रवाल दो दिन पहले ही बंशीधर भगत के संपर्क में आए थे। पीआरओ ने बताया कि एक दो दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष का कोरोनोवायरस टेस्ट होगा लेकिन वो एहतियात के तौर पर self quarantine में चले गए हैं। वह अपनी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों द्वारा सलाह के अनुसार काम करेंगे।
Latest India News