वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 70 वर्षीय महिला का शव उसके पुत्रों ने अपने घर पर चार महीने से अधिक समय तक छुपाकर रखा ताकि वे कथित तौर पर उसकी पेंशन उसके अंगूठे का निशान लेकर निकालते रहें। पुलिस ने बताया कि अमरावती देवी का शव भेलूपुर क्षेत्र में कबीरनगर कालोनी स्थित उनके आवास के स्टोर रूम से मिला। पड़ोसियों ने मकान से दुर्गंध आने की शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने मकान की तलाशी ली और उसे वहां से महिला का शव मिला।
पुलिस ने बताया कि देवी का गत 13 जनवरी को निधन हो गया था और उसके पांच पुत्रों रवि प्रकाश , देव प्रकाश , योगेश्वर प्रसाद , ज्योति प्रकाश और गिरीश प्रकाश उनका शव सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने देवी के एक अंगूठे पर स्याही का निशान भी पाया। देवी के पति दया प्रसाद कस्टम विभाग में सुप्रिटेंडेंट थे। देवी को 40 हजार रूपये पेंशन मिलती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Latest India News