नई दिल्ली: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में भारत बंद था। गुस्सा था एक कानून में बदलाव को लेकर लेकिन इसके बदले में विरोध करने सड़कों पर उतरे लोगों ने जमकर कानून की ही धज्जियां उड़ाईं। ऐसी अराजकता, ऐसी गुंडागर्दी हुई जो शायद ही पहले कभी हुई हो। कुछ ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली जिसने इंसानियत को शर्मशार कर दिया। भारत बंद के दौरान अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत की खबरें आईं। सोमवार को भारत बंद के दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत समय पर अस्पताल न पहुंचने की वजह से हो गई। उसके बेटे ने बुजुर्ग पिता को बचाने की पूरी कोशिश की, मगर उसका समर्पण भी काम न आया।
अपने 68 वर्षीय बीमार पिता को कंधे पर लादकर बेटा अस्पताल भागा हुआ जाता है लेकिन बीच सड़क पर प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका और मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस समय पर बुजुर्ग को प्रदर्शन की वजह से अस्पताल नहीं पहुंचा पाया। इस स्थिति में उसके बेटे ने बुजुर्ग पिता को कंधे पर उठा कर करीब एक किलीमीटर तक पैदल चलता रहा, और जब अस्पताल पहुंचा, तब वहां पहुंचने पर पता चला कि उसके पिता की मौत हो गई।
इसी तरह की एक घटना बिहार से है जहां हाजीपुर में दलित प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लगाए गए जाम में एक ऐम्बुलेंस फंस गई। ऐम्बुलेंस में बैठी मां रास्ता खाली करने के लिए जोर-जोर से गुहार लगाती रही लेकिन लोग नहीं हटे। बच्चे की सड़क पर ही मौत हो गई।
Latest India News