पहले दिन उत्तर प्रदेश में लगाए गए सबसे ज्यादा कोरोना टीके, जानिए अन्य राज्यों में कितने लोगों को दी गई डोज
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले दिन उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए गए। देश में पहले दिन 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, इनमें से सबसे ज्यादा 21 हजार 291 टीके उत्तर प्रदेश में लगाए गए।
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की। कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले दिन उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए गए। देश में पहले दिन 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, इनमें से सबसे ज्यादा 21 हजार 291 टीके उत्तर प्रदेश में लगाए गए। यूपी के बाद आंध्र प्रदेश में 18 हजार 412 और महाराष्ट्र में 18 हजार 328 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।
देशभर में चिकित्सकीय केंद्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाने आरंभ कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और लोगों को कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के ‘मेड इन इंडिया’ टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है। उन्होंने लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील की।
पढ़ें- भोपाल के तीन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, 11 थाना क्षेत्रों में धारा-144
अन्य राज्यों में लगे कितने टीके
- बिहार- 18,169
- ओडिशा- 13,746
- कर्नाटक- 13,594
- गुजरात- 10,787
- पश्चिम बंगाल- 9730
- राजस्थान- 9,279
- मध्य प्रदेश- 9,219
- केरल- 8062
- छत्तीसगढ़- 5592
- हरियाणा- 5589
- दिल्ली- 4319
- तेलंगाना- 3653
- असम-3528
- झारखंड- 3096
- उत्तराखंड- 2276
- जम्मू-कश्मीर- 2044
- हिमाचल प्रदेश- 1517
- पंजाब-1319
भारत में अबतक कोरोना ले चुका है 1.5 लाख से ज्यादा जान
हमारे देश में अबतक कोरोना संक्रमण 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई है, जिनमें से 1,01,96,885 लोगों के संक्रमणमुक्त हो जाने के कारण लोगों के स्वस्थ होने की दर 96.58 प्रतिशत हो गई है।
पढ़ें- औरंगाबाद या संभाजीनगर? महाराष्ट्र में बवाल तय! शिवसेना अड़ी, कांग्रेस-NCP ने उठाए सवाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,08,826 लोगों का उपचार चल रहा है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 1.98 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक 1,05,57,985 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 181 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में संक्रमण के कारण अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,52,274 हो गई है। कोविड-19 के मरीजों की मृत्युदर 1.44 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 16 जनवरी तक कुल 18,65,44,868 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,79,377 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।
रत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। पिछले 24 घंटे में जिन 181 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 52, केरल में 27, पश्चिम बंगाल में 15, उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली और तमिलनाडु में छह-छह लोगों की मौत हुई। संक्रमण से अब तक 1,52,274 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 50,388, तमिलनाडु में 12,257, कर्नाटक में 12,162, दिल्ली में 10,738, पश्चिम बंगाल में 10,041, उत्तर प्रदेश में 8,570, आंध्र प्रदेश में 7,139, पंजाब में 5,499 और गुजरात में 4363 लोगों की मौत हुई है।
पढ़ें- ठंड से बचाने के लिए मां ने बच्चे की खाट के नीचे रखी थी अंगीठी, घर में लग गई आग