A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विश्व हिंदी दिवस: अमेरिकी दूतावास ने खास तरीके दी बधाई, वीडियो में देखें कैसे अधिकारी बोल रहे हैं हिंदी

विश्व हिंदी दिवस: अमेरिकी दूतावास ने खास तरीके दी बधाई, वीडियो में देखें कैसे अधिकारी बोल रहे हैं हिंदी

आज विश्व हिंदी दिवस है और इस मौके पर दिल्ली में स्थित अमेरीकी दूतावास ने भारत को हिंदी दिवस की खास तरह से बधाई दी है।

US Embassy in India Congratulates on Vishwa Hindi Diwas- India TV Hindi US Embassy in India Congratulates on Vishwa Hindi Diwas

नई दिल्ली। आज विश्व हिंदी दिवस है और इस मौके पर दिल्ली में स्थित अमेरीकी दूतावास ने भारत को हिंदी दिवस की खास तरह से बधाई दी है। अमेरीकी दूतावास की तरफ एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें दूतावास का एक अधिकारी हिंदी में कविता पढ़ता हुआ नजर आ रहा है, अमेरीकी दूतावास का अधिकारी ''कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती'' कविता को पढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कविता को पढ़ने के दौरान अधिकारी को सुनना प्रेरणादायक तो है ही साथ में मजेदार भी लग रहा है। 

अमेरिकी दूतावास की तरफ से हिंदी दिवस के मौके पर एक संदेश में दिया गया है जिसमें लिखा हुआ है ''आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। क्या आप जानते हैं, भारत में अमेरिकी दूतावास के कई अमेरिकी राजनयिक हिन्दी सीखते और बोलते हैं?''

Latest India News