A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रवासी मजदूरों के लिए उप्र सरकार ने किया 1000 बसों का इंतजाम, मप्र सरकार ने शराब दुकानों को किया 14 अप्रैल तक बंद

प्रवासी मजदूरों के लिए उप्र सरकार ने किया 1000 बसों का इंतजाम, मप्र सरकार ने शराब दुकानों को किया 14 अप्रैल तक बंद

मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक नया आदेश जार कर शराब दुकान मालिकों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए 14 अप्रैल तक अपनी-अपनी दुकाने बंद रखने का निर्देश दिया है।

UP govt arranges 1,000 buses for stranded migrant worker- India TV Hindi UP govt arranges 1,000 buses for stranded migrant worker

लखनऊ/भोपाल। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की वजह से सीमावर्ती जिलों में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों का इंतजाम किया है। शनिवार को यह जानकारी आधिकारिक प्रवक्‍ता ने दी। परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बस ड्राइवर्स और कंडक्‍टर्स को संपर्क कर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए कहा गया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस काम के लिए बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को मजदूरों और उनके परिवारों के लिए भोजन व पानी का इंतजाम करने के लिए भी निर्देश दिया है। शनिवार सुबह वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने  लखनऊ के चारबाग बस स्‍टेशन पहुंचकर यहां आने वाले लोगों के लिए पानी व भोजन का इंतजाम किया। यहां से बसों को कानपुर, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, फैजाबाद, बस्‍ती, प्रतापगढ़, सुल्‍तानपुर, अमेठी, रायबरेली, गोंडा, इटावा, बहराइच और श्रावस्‍ती के लिए रवाना किया गया।   

मप्र सरकार ने दिया शराब दुकानों को 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश

मध्‍य प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक नया आदेश जार कर शराब दुकान मालिकों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए 14 अप्रैल तक अपनी-अपनी दुकाने बंद रखने का निर्देश दिया है। राज्‍य सरकार ने राज्‍य में सिनेमा हॉल को बंद रखने की समय सीमा भी बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दी है।

इससे पहले सरकार ने सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया था। वाणिज्‍य कर विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश में 14 अप्रैल तक सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को शराब दुकानें 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया था।

Latest India News