नई दिल्ली: बाबा राम रहीम जहां एक तरफ रेप केस में 20 साल जेल की सजा काट रहा है और उसकी कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत 38 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में तो वही दूसरी ओर उन दोनों से संयुक्त राष्ट्र ने समर्थन की अपील कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है। ये भी पढ़ें: 20 साल का बेटा 21 साल की मां से करता था रेप, अरेस्ट
@UN_Water ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर राम रहीम और हनीप्रीत को भी इससे जुड़ने की अपील की गई है। ट्वीट में राम रहीम और हनीप्रीत को टैग करते हुए लिखा गया है, 'डियर हनीप्रीत इंसां और राम रहीम हमें उम्मीद है कि आप विश्व शौचालय दिवस को सपॉर्ट करेंगे।'
बता दें कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद उसकी सबसे करीबी हनीप्रीत फरार हो गई थी। 38 दिन की लुकाछिपी के बाद हनीप्रीत को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हनीप्रीत पर पंचकुला में हिंसा भडकाने और राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज है। आज हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पुलिस हनीप्रीत की रिमांड मांगेगी।
कल पुलिस ने हनीप्रीत से काफी देर तक पूछताछ की। हांलांकि हनीप्रीत यही कहती रही कि वह बेकसूर है। वहीं हनीप्रीत हवालात में एकटक दीवार की निहारते हुए खोई हुई है। हवालात में उसकी पहली रात बेचैनी में गुजरी है।
Latest India News