A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में चाइनीज फूड बेचने वाले रेस्टोरेंट को किया जाए बैन, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मांग

भारत में चाइनीज फूड बेचने वाले रेस्टोरेंट को किया जाए बैन, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मांग

भारत में चाइनीज फूड बेचने वालो रेस्टोरेंट को किया जाए बैन, सांसद रामदास अठावले का बयान

<p>Ramdas athawle</p>- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Ramdas athawle

सांसद और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। इस बयान में अठावले ने मांग की है कि भारत में चाइनीज़ फूड बेचने वाले ​रेस्टोरेंट्स को सरकार जल्द बैन करे। बता दें कि लद्दाख में भारत और चीन के बीच इस समय माहौल बेहद खराब है। चीन द्वारा की गई हिंसक कार्रवाई के बाद से देश भर में चीनी प्रोडक्ट के बायकॉट की मांग उठ रही है। लेकिन चीनी खानपान जैसे मोमोज और चाउमीन आदि को बैन करने की मांग पहली बार सामने आई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि भारत में वे रेस्टोरेंट जो चाइनीज खाना परोस रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे चीनी खाने का बायकॉट कर दें। 

Latest India News