A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गिरिराज सिंह के बागी तेवर? कहा- ‘चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ नवादा से ही लड़ूंगा’, चिराग पासवान ने दिया ये जवाब

गिरिराज सिंह के बागी तेवर? कहा- ‘चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ नवादा से ही लड़ूंगा’, चिराग पासवान ने दिया ये जवाब

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी।

<p>Union Minister Giriraj Singh</p>- India TV Hindi Image Source : ANI Union Minister Giriraj Singh

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। गिरिराज ने सोमवार को कहा, ‘मुझे कोई उम्मीद नहीं थी। मुझे प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय) ने कहा था कि आप जहां से चाहेंगे, वहां से लडेंगे।’’ गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि ‘मैंने कहा था कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा, तो नवादा (बिहार) से ही चुनाव लड़ूंगा।’

यह पूछे जाने पर कि इसके लिए वह किसको जिम्मेवार मानते हैं, तो गिरीराज ने कहा ‘'मैं नहीं जानता। इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष बताएंगे।’’यह पूछे जाने पर कि क्या आपको पता था कि नवादा की सीट लोजपा को दी जा रही है, गिरिराज ने कहा ‘'मुझे कुछ पता नहीं। यह प्रदेश अध्यक्ष बताएंगे।’’ गिरिराज से यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे, तो उन्होंने कहा, '‘मैं कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ता रहूंगा।’’ 

उल्लेखनीय है कि गिरिराज 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट से विजयी हुए थे। बिहार में राजग द्वारा रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा के अनुसार नवादा लोकसभा सीट अब लोजपा के खाते में चली गई है जिसके बाद से गिरिराज के भाजपा को सीट साझा के तहत मिली बेगूसराय की सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, इस मामले में LJP की ओर से चिराग पासवान ने कहा कि ‘हमारे उनके (गिरिराज सिंह) साथ अच्छे रिश्ते हैं। मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि वो थोड़ा नाराज है। मैं उन्हें कॉल करूंगा और बात करूंगा अगर ऐसा है तो। और, अगर वो वाकई नाराज हैं तो मैं इस मामले को सुलझाने की कोशिश करूंगा’

(इनपुट- भाषा और ANI)

Latest India News