A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से स्वदेश लौटे, कहा- वापस आकर खुश हूं

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से स्वदेश लौटे, कहा- वापस आकर खुश हूं

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से इलाज कराने के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आये हैं। जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘वापस आकर खुश हूं।’’ उल्लेखनीय है कि जेटली इलाज कराने के लिये पिछले महीने अमेरिका चले गये थे।

Union Minister Arun Jaitley- India TV Hindi Union Minister Arun Jaitley

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से इलाज कराने के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आये हैं। जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘वापस आकर खुश हूं।’’ उल्लेखनीय है कि जेटली इलाज कराने के लिये पिछले महीने अमेरिका चले गये थे। इसकी वजह से वह नरेन्द्र मोदी सरकार का छठा और अंतिम बजट पेश नहीं कर पाये। इलाज के लिये अमेरिका जाने से पहले मोदी सरकार में वह वित्त मंत्री थे। उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंपा गया। गोयल ने ही इस बार लोकसभा में अंतरिम बजट भी पेश किया।

हालांकि, जेटली अमेरिका में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे। उन्होंने इस दौरान फेसबुक और ट्विटर पर कई बार लिखा तथा बजट पेश होने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर कुछ साक्षात्कार भी दिये।

पीटीआई -भाषा को अमेरिका में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनकी स्वदेश वापसी चिकित्सकों की हिदायत पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा था कि वह बजट पर होने वाली चर्चा का जवाब देने के लिये शायद ही संसद में उपस्थित हो सकें क्योंकि यह डाक्टरों की सलाह पर निर्भर करेगा। संसद का बजट सत्र 13 फरवरी को समाप्त होने वाला है। अंतरिम बजट पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है।

Latest India News