A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजनाथ सिंह ने कहा- पांच साल में भारत ने तीन बार सीमा पार हमले किए, लेकिन उन्होंने जानकारी सिर्फ दो की ही दी

राजनाथ सिंह ने कहा- पांच साल में भारत ने तीन बार सीमा पार हमले किए, लेकिन उन्होंने जानकारी सिर्फ दो की ही दी

राजनाथ सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ‘एयर स्ट्राइक’ के बारे में कहा लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ नहीं कहा।

<p>Home Minister Rajnath Singh addresses Party Workers...- India TV Hindi Image Source : PTI Home Minister Rajnath Singh addresses Party Workers Meet, in Mangaluru.

मंगलुरू: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले पांच साल में तीन बार सीमा पार हमले किए हैं। सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ‘एयर स्ट्राइक’ के बारे में कहा लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ नहीं कहा।

सिंह ने भाजपा के शक्ति केंद्र पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आप सब भाइयों और बहनों को बताना चाहूंगा कि पिछले पांच साल में हम तीन बार सीमा पार गए और हमारे लोगों ने सफलतापूर्वक हवाई हमले किए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो के बारे में मैं आपको बताउंगा लेकिन तीसरे के बारे में नहीं बताउंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार आपने देखा, पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कायराना हमले में रात में सो रहे हमारे 17 सैनिकों की हत्या कर दी।’’ इसके बाद हमारे सैनिकों ने फैसला कर लिया। बाद में जो हुआ, आप उससे भली भांति वाकिफ हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं। आप देख रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘पहला अटैक हुआ। दूसरा पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक हुआ। तीसरे के बारे में मैं आपको नहीं बताउंगा। सिंह ने कहा कि अब यह कमजोर भारत नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मतभेदों को दूर रखकर हमें एक साथ खड़े होना है। भारत ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया है।’’

Latest India News