A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुसलमानों को भड़काते हुए शरजील इमाम का एक और जहरीला वीडियो आया सामने!

मुसलमानों को भड़काते हुए शरजील इमाम का एक और जहरीला वीडियो आया सामने!

शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आए कार्यकर्ता शरजील इमाम का एक और कथित वीडियो सामने आया है।

sharjeel imam, sharjeel imam viral video, Shaheen Bagh, sedition case- India TV Hindi Under fire for Assam remarks, another controversial speech of Sharjeel Imam surfaces | Twitter

नई दिल्ली: शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आए कार्यकर्ता शरजील इमाम का एक और कथित वीडियो सामने आया है। इस नए वीडियो में भी वह मुसलमानों को देश भर के शहर बंद करने के लिए उकसाते हुए दिख रहा है। शरजील मुसलमानों से सिर्फ दिल्ली ही नही बल्कि देशभर में चक्का जाम करने की हिदायत दे रहा है। बता दें कि इससे पहले भी शरजील का नफरत उगलता हुआ एक वीडियो वायरल हुआ था, और फिलहाल कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उसके ऊपर देशद्रोह समेत तमाम मामले दर्ज हैं।

मुसलमानों से चक्का जाम की अपील!
वायरल हुए वीडियो में शरजील कथित तौर पर कह रहा है कि जो मुसलमान जिस शहर में चक्का जाम कर सकता है करे। शरजील वीडियो में लोगों को उकसाते हुए कह रहा है कि क्या मुसलमानो मे इतनी हिम्मत नही कि उत्तर भारत को बंद किया जा सके। वीडियो में वह कहते हुए दिख रहा है कि शहरों में मुसलमानों की आबादी 30 फीसद है, और शर्म करो 30 फीसद के बाद भी शहर चल रहा है। उसने कहा, ‘हिंदुस्तान का मुसलमान शहरों में रहता है, शहर बंद कीजिए।’

जामिया के बाहर का बताया जा रहा वीडियो
बताया जा रहा है की शरजील का यह वीडियो 13 दिसंबर का जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर का है। इसी वीडियो के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बीते रविवार शरजील इमाम पर FIR दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरजील मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच पटना पुलिस के सम्पर्क में है। दिल्ली क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस शरजील की तलाश में कई जगह रेड कर रही है। दिल्ली क्राइम ब्रांच शरजील से जुड़ा हर अपडेट पटना पुलिस से ले रही है और जल्द ही पटना भी जा सकती है।

पहले भी बोले थे जहरीले बोल
इससे पहले भी इमाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि असम को भारत के शेष हिस्से से काटना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए क्योंकि वहां बंगाली हिंदुओं और मुस्लिम दोनों की हत्या की जा रही है या उन्हें डिटेंशन कैंपों में रखा जा रहा है। ऐसी खबर है कि उसने यह भी कहा था कि अगर वह 5 लाख लोगों को एकत्रित कर सकें तो ‘असम को भारत के शेष हिस्से से स्थायी रूप से अलग किया जा सकता है अगर स्थायी रूप से नहीं तो कम से कम कुछ महीनों तक तो किया ही जा सकता है।’

Latest India News