A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र के लिए गिरफ्तार उना के टीचर ने ही गणित का प्रश्नपत्र किया था लीक

इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र के लिए गिरफ्तार उना के टीचर ने ही गणित का प्रश्नपत्र किया था लीक

परीक्षा की तारीख 23 मार्च के तीन दिन पहले हिमाचल प्रदेश के अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र लीक हुआ था और कम से कम 40 समूहों ने सोशल नेटवर्किंग साइट वॉट्सऐप पर इसे शेयर किया...

<p>representational image</p>- India TV Hindi representational image

नई दिल्ली: कक्षा दसवीं के इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र लीक मामले में संदिग्ध भूमिका के लिए पिछले सप्ताह गिरफ्तार उना के शिक्षक ने ही सीबीएसई के कक्षा दसवीं के गणित का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक किया था। पुलिस ने आज बताया कि पिछले सप्ताह सघन जांच और पूछताछ के बाद अपराध शाखा ने तीन लोगों की पहचान उना में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के राकेश कुमार, अमित शर्मा और अशोक कुमार के तौर पर की थी। आगे विवरण का इंतजार है।

परीक्षा की तारीख 23 मार्च के तीन दिन पहले हिमाचल प्रदेश के अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र लीक हुआ था और कम से कम 40 समूहों ने सोशल नेटवर्किंग साइट वॉट्सऐप पर इसे शेयर किया।

राकेश कुमार पिछले आठ साल से डीएपी स्कूल में अर्थशास्त्र पढ़ा रहा था। वह उना में जवाहर नवोदय पब्लिक स्कूल का केंद्र अधीक्षक था जहां पर सीबीएसई परीक्षा आयोजित की गई थी। अमित शर्मा और अशोक कुमार डीएवी स्कूल में क्रमश: क्लर्क और चपरासी के तौर पर कार्यरत थे। 

Latest India News