A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोटबंदी पर शिवसेना नाराज, उद्धव बोले-'जनता कर सकती है सर्जिकल स्ट्राइक'

नोटबंदी पर शिवसेना नाराज, उद्धव बोले-'जनता कर सकती है सर्जिकल स्ट्राइक'

500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले से शिवसेना खासी नाराज है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज खुलकर मोदी सरकार के खिलाफ बोले। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की इस तरह की कार्य पद्धति से नाराज हैं।

Uddhav Thackeray- India TV Hindi Image Source : PTI Uddhav Thackeray

मुंबई: 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले से शिवसेना खासी नाराज है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज खुलकर मोदी सरकार के खिलाफ बोले। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की इस तरह की कार्य पद्धति से नाराज हैं। उद्धव ने कहा कि अगर ये सरकार ऐसे फैसले लेगी तो जनता सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मन की बात अब धन की बात हो गई है लेकिन जनता की बात कौन सुनेगा। वहीं नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़े बूढ़े शख्स विश्वनाथ वर्तक की मौत पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मौत का वो व्यक्ति जिम्मेदार है जिसने इस तरह का फैसला लिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्विस बैंक में जमा कालेधन पर पीएम को बात करनी चाहिए लेकिन वे बात करने की बजाय जापान चले गए हैं।

उद्धव ने कहा कि इस तरह का बड़ा फैसला लेते समय जनता को विकल्प देना चाहिए। इस फैसले से जनता त्रस्त है। शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि अगर इतना ही कड़ा फैसला लेना था तो आधार कार्ड रद्द कर मोदी का फोटोवाला कार्ड दे दो। उद्धव ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिना तैयारी के यह फैसला लिया है।

इन्हें भी पढ़े:

घूस की रकम 100 रुपये के नोटों में मांगने पर अधिकारी गिरफ्तार
ATM से पैसे निकालने गए लोगों के हाथ लगी निराशा, नहीं मिला कैश
छोटी राशि जमा करने वालों को कोई परेशानी नहीं : जेटली
 

Latest India News