मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्भव ठाकरे ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वे 24 नवंबर को अयोध्या जा सकते हैं। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिवसेना के मुख्यालय मातोश्री में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ने ये बातें कही। उन्होंने कहा-' आज का दिन बड़ा दिन है, एक विवाद का अंत हुआ है, आज न्याय मिला है। सबको मैं धन्यवाद देता हूं कि सबने फैसले का स्वागत किया है। एक वक्त ऐसा था, जब देश में लोग हिंदू हैं कहने में डरते थे। तब बालासाहेब ने देश में मुहिम चलाई और लोगों से कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।'
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'आज आडवाणी साहब को भी याद करना जरूरी है, जिन्होंने रथ यात्रा निकाली। पिछले साल 24 नवंबर को मैंने अयोध्या में दीप जलाया था, मैं यहां कि मिट्टी लेकर गया था और यकीन था कि यहां की मिट्टी रथ दिखाएगी।'
Latest India News