मुरादाबाद/बरेली: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं। हालांकि, ये अच्छी बात रही कि हादसों में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह हादसे मुरादाबाद और बरेली में हुए। मुरादाबाद के पास लखनऊ से दिल्ली जा रही लखनऊ-आनंद विहार डबल-डेकर ट्रेन रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बेपटरी हो गई।
ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे थे, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को यूपी में ही एक और ट्रेन पटरी से उतर गई थी। यह हादसा बरेली के धनेटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ था।
धनेटा रेलवे स्टेशन के पास सेना की स्पेशल मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई जिसकी वजह से 2 घंटे तक यातायात जाम रहा। मंडल रेल प्रबंधक करण प्रकाश ने बताया कि स्पेशल गाड़ी मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रही थी। ट्रेन लूप लाइन से गुजर रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। ट्रेन की आखिरी बोगी पटरी से उतर गई।
उन्होंने बताया की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेनों का आवागमन ढाई घंटे में सुचारू हो गया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया डाउनलाइन की गाड़ियों को बरेली में रोक दिया गया था या फिर अन्य स्टेशनों पर उनका ठहराव दिया गया।
(इनपुट- भाषा)
Latest India News