A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में खराब अंक आने से निराश होकर दो छात्रों ने आत्महत्या की

सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में खराब अंक आने से निराश होकर दो छात्रों ने आत्महत्या की

पुलिस ने बताया उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है लेकिन पुलिस को शक है कि वह परीक्षा के नतीजों से निराश था

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा के नतीजों में अच्छे अंक नहीं आने से निराश दो विद्यार्थियों ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने  बताया कि ये मामले राष्ट्रीय राजधानी के ककरोला और वसंत कुंज इलाके के हैं। मृतकों में एक की पहचान रोहित कुमार मीणा (17) के तौर पर हुई। वह द्वारका के एम आर विवेकानंद मॉडल स्कूल का छात्र था। पुलिस ने बताया कि ककरोला निवासी मीणा को घटना के तुरंत बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने बताया उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है लेकिन पुलिस को शक है कि वह परीक्षा के नतीजों से निराश था। वहीं, दक्षिणपश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई दूसरी घटना के तहत रेयान इंटरनेशनल स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा पांडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने 70 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 

Latest India News