A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र: घरेलू हिंसा का सामना कर रही महिलाओं के लिए दो नए नंबर जारी, CM ठाकरे बोले- 'कॉल करें, पुलिस आएगी'

महाराष्ट्र: घरेलू हिंसा का सामना कर रही महिलाओं के लिए दो नए नंबर जारी, CM ठाकरे बोले- 'कॉल करें, पुलिस आएगी'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलायें पुलिस से संपर्क करने के लिये 100 के अलावा दो और नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं अथवा परामर्श ले सकती हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे- India TV Hindi Image Source : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलायें पुलिस से संपर्क करने के लिये 100 के अलावा दो और नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं अथवा परामर्श ले सकती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाकी दोनों नंबरों का संचालन निजी आपरेटर कर रहे हैं और ये नंबर 1800120820050 तथा 18001024040 हैं। 

ठाकरे ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। कोई भी महिला जो इस तरह के अन्याय का सामना कर रही है उन्हें 100 नंबर डायल करना चाहिये और पुलिस आपकी मदद करने के लिये आयेगी।' उन्होंने सूचित किया, 'दो और हेल्पलाइन हैं 1800120820050 और 18001024040, जहां शिकायत दर्ज की जा सकती है और यहां परामर्शदाता मौजूद रहेंगे।

Latest India News