अमरावती: आंध्र प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मौत नहीं होने के बाद शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है और 1,463 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कुर्नूल और एसपीएस नेल्लोर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वस्थ होने के बाद 82 लोगों को अस्पातल से छुट्टी मिली है जिसके बाद राज्य में इससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 403 तक पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया कि कुर्नूल और गुंटूर जिले में क्रमश: संक्रमण के 25 और 19 नए मामले सामने आए हैं।
इस बीच लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे आंध्र प्रदेश के कम से कम 4000 मछुआरों को गिर-सोमनाथ से 60 बसों में उनके गृह राज्य रवाना किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में फंसे पड़ोसी राज्यों के प्रवासी कामगारों के लिए भी बसों की व्यवस्था की है।
पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग के सचिव मनीष भारद्वाज ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार के साथ बातचीत के बाद राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश के 4000 मजदूरों को वेरावल से विशाखापत्तनम भेजने के लिए 60 निजी बसों को किराए पर लिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (श्रम और रोजगार) विपुल मित्रा ने कहा कि इस बीच, गुजरात सरकार ने राज्य में फंसे राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश के लगभग 4500 प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके राज्य भेज दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित दूर के राज्यों को अपने प्रवासी श्रमिकों को वापस लेने के लिए अपनी बसें भेजनी होंगी।
Latest India News