A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार

कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार

पुलवामा जिले से सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये हैं।

<p>Jammu Kashmir</p>- India TV Hindi Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। राज्‍य के पुलवामा जिले से सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये हैं। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भरोसेमंद सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा क्षेत्र के पंजगाम में एक नाके से उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने जांच के दौरान यूबीजीएल, ग्रेनेड और गोलियां और दोष सिद्ध करने वाली अन्य सामग्री सहित उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया।’’ 

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान जैन मोहम्मद शेख और नासिर-उल-इस्लाम के तौर पर हुई और दोनों ही हिजबुल मुजाहिदीन से संबद्ध हैं। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Latest India News