A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नौकरी छोड़ खोली चाय की दुकान, हर साल कमाते हैं 70 लाख रुपए!

नौकरी छोड़ खोली चाय की दुकान, हर साल कमाते हैं 70 लाख रुपए!

नई दिल्ली: बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें चाय पीना पसंद होता है और वह काम पर जाने से पहले या थक हारकर चाय पीना पसंद करते हैं। लोगों के इसी चाय के शौक को

Tea-Seller- India TV Hindi Tea-Seller

नई दिल्ली: बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें चाय पीना पसंद होता है और वह काम पर जाने से पहले या थक हारकर चाय पीना पसंद करते हैं। लोगों के इसी चाय के शौक को और ज्यादा तरोताजा करने के लिए दो इंजीनियर अभिनव और प्रमीत ने इन दिनों एक चाय की दुकान खोली है जिस कारण आजकल वह बहुत ही प्रसिद्ध हो गए हैं। अभिनव और प्रमीत पेशे से इंजीनियर है। और दोनो ही चाय कॉलिंग के नाम से टी-स्टॉल चलाते हैं। इनकी बरेली में 6 और नोएडा में चाय की 3 दुकाने हैं। इन चाय की दुकानों से दोनो की सालाना कमाई 70 लाख रुपए है।

प्रमीत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अभिनव टंडन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। इस चाय की दुकान को खोलने से पहले दोनो ही नामी कम्पनियों में लाखों रुपए के पैकेज पर अच्छी खासी नौकरी कर रहे थे।  पढ़ाई करते समय दोनो बिजनेस की मैगजीन्स पढ़ा करते थे। और वहीं से इन दोनो ने चाय की दुकान खोलने का सोचा था। इन दोनो  ने एक ऐसा बिजनेस खोलने का सोचा जिसमें पैसे कम लगे और कमाई ज्यादा हो।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest India News