A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हैदराबाद: बढ़ती गर्मी से परेशान ट्रैफिक पुलिस के जवानों को रोज दो पैकेट छाछ, ग्लूकोस और पानी की बोतल देगी सरकार

हैदराबाद: बढ़ती गर्मी से परेशान ट्रैफिक पुलिस के जवानों को रोज दो पैकेट छाछ, ग्लूकोस और पानी की बोतल देगी सरकार

दक्षिण भारत में पारा अभी से रिकॉर्ड तोड़ स्थिति में जा रहा है।

<p>ट्रैफिक पुलिस के...- India TV Hindi ट्रैफिक पुलिस के जवानों को पीने के लिए ग्लोकोज देते अधिकारी।

नई दिल्ली: चिलचिलाती धूप आने में अभी कुछ महीने का वक्त बाकी है लेकिन देश में अभी से पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है। दक्षिण भारत में अभी से गर्मी झेलने की स्थिति से बाहर होती जा रही है। इस सबको देखते हुए हैदराबाद पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों की सेहत का ख्याल रखते हुए कुछ फैसले लिए हैं। हैदराबाद पुलिस गर्मी से जवानों को बचाने के लिए रोज  छाछ के दौ पैकेट बांट रही है। इसके अलावा राज्य पुलिस ने फैसला लिया है कि ट्रैफिक पुलिस के हर जवान को ग्लूकोज-डी और पानी की बोतल भी मुहैया कराई जाएगी।​

हैदराबाद में अभी से पारा काफी ऊपर जा रहा है। आने वाले दिनों में गर्मी के और प्रचंड होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में पूरे दिन सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक नियंत्रित करने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ये फैसले लिए गए है। हैदराबाद पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी लेने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि उन्हें डिहाइड्रेशन की परेशानी से बचाया जा सके। स्वयं हैदराबाद एडिनिशनल सीपी (ट्रैफिक) इस पूरे आदेश को पालन को देख रहे हैं।

Latest India News