श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये और एक अन्य घायल हो गया। इस क्षेत्र में कल मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।’’
कुछ ही देर बाद एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की भी मौत हुई है। सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था। इसके बाद कल जिले के आरामपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी था।
Latest India News