A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान हाई कमीशन के दो अधिकारियों पर जासूसी का आरोप, वाघा बॉर्डर से भेजा जाएगा वापस

पाकिस्तान हाई कमीशन के दो अधिकारियों पर जासूसी का आरोप, वाघा बॉर्डर से भेजा जाएगा वापस

दिल्ली स्थिति पाकिस्तानी हाई कमीशन के दो अधिकारी जासूसी जासूसी के घेरे में आ गए हैं।

<p><span style="font-family: wf_segoe-ui_normal, Segoe UI,...- India TV Hindi ताहिर हुसैन और आबिद हुसैन 

नई दिल्ली. दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन के दो अधिकारी जासूसी जासूसी के घेरे में आ गए हैं। इन दोनों के नाम आबिद ​हुसैन और ताहिर हुसैन है। आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन पर आईएसआई के लिए जासूसी का आरोप है।

इन दोनों के पाकिस्तानी हाई कमिशन में तैनात भी होने की वजह से कल वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा। आरोप है कि दोनों ISI के जासूस है और यहाँ पर वीज़ा असिस्टेंट के तौर पर पाकिस्तानी एम्बेसी में काम कर रहे थे। 

बताया जा रहा है कि ​भारत सरकार ने दोनों को 48 घंटों के भीतर वाघा सीमा पार कर पाकिस्तान जाने के निर्देश दे दिए हैं। विदेश मंत्रालय में इन दोनों के निष्कासन के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। इन दोनों को पाकिस्तानी हाई कमशीन को सौंप दिया जाएगा। 

Latest India News