मेरठ: एक किलो अमरूद के बदले 10 रूपये मांगने पर दबंगों ने एक नाबालिग किशोर की गर्दन रेत डाली। पीड़ित मेरठ के एक निजी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। यह मामला मेरठ के सरधना क्षेत्र का है, जिसमें नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने रो-रो कर बुरा हाल है और न्याय की फरियाद लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस कप्तान के ऑफिस में इंसाफ की गुहार लगाई है, मगर अभी भी पुलिस अधिकारियों ने केवल आश्वासन देकर पीडितों को लौटा दिया।
सरधना कस्बे में एक जनवरी को सद्दाम नाम का 16 साल का किशोर सरधना फल मंडी से फलों से लदा ठेला लेकर लौट रहा था। सद्दाम का आरोप है कि कस्बे के ही दबंग युवकों ने एक किलो अमरूद खरीदे थे, जिनकी कीमत केवल 10 रुपये थी। जब सद्दाम ने अमरूद के बदले 10 रुपये रूपये की मांग की, तो दबंगों को इतना गुस्सा आया कि पहले तो उन्होंने सद्दाम की जमकर पिटाई कर दी और फिर दो लोगों ने हाथ पकड़े और एक ने सद्दाम का गला ही काट डाला। घायल सद्दाम को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
बुरी तरह से घायल सद्दाम अभी भी अपनी मौत से जंग लड़ रहा है। गला रेतने का आरोप अनिश कुरैशी पर लगा है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और क्षेत्र में उसके होडिंग लगे हैं। ऊपर तक पहुंच होने की वजह से पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपियों अनिश कुरैशी व अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी थाना पुलिस उनको पकड़ने के लिए तैयार नहीं है, बल्कि उल्टा पीड़ितों को ही धमका रही है। आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। अपने बच्चे के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के ही सैंकड़ों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। लेकिन पुलिस अधिकारियों का अब कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कारवाई की जा रही है। धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Latest India News