नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 60 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 24 से 28 जुलाई के बीच सेंट्रल रेलवे ने 52 ट्रेनें रद्द की हैं। उधर उत्तर रेलवे ने भी जानकारी देते हुए बताया कि परिचालन कारणवश (भारी वर्षा जलभराव) के कारण कई रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी। यहां कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखिए।
उत्तर रेलवे ने ये ट्रेनें की कैंसिल
- 02617 इर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 23.07.2021 को रद्द रहेगी।
- 02618 हजरत निजामुद्दीन- इर्नाकुलम स्पेशल दिनांक 26.07.2021 को रद्द रहेगी।
- 02431 त्रिवेन्द्रम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल दिनांक 23.07.2021 को रद्द रहेगी।
- 02432 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम राजधानी स्पेशल दिनांक 27.07.2021 को रद्द रहेगी।
- 06083 त्रिवेन्द्रम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 23.07.2021 को रद्द रहेगी।
- 06084 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम स्पेशल दिनांक 26.07.2021 को रद्द रहेगी।
- 06097 कोचूवेलू-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल दिनांक 23.07.2021 को रद्द रहेगी।
- 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेलू स्पेशल दिनांक 26.07.2021 को रद्द रहेगी।
क्लिक कर देखिए पूरी लिस्ट
कोंकण और दक्षिण पश्चिम रेलवे में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, जलभराव के कारण सेंट्रल रेलवे ने कुल 52 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ये ट्रेनें 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी।
Latest India News