A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कल से बदल जाएंगे ट्रेन के टिकट रिजर्वेशन नियम, बुक करने से पहले जरूर जान लें

कल से बदल जाएंगे ट्रेन के टिकट रिजर्वेशन नियम, बुक करने से पहले जरूर जान लें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन के टिकट रिजर्वेशन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। रेलवे द्वारा रिजर्वेशन के नियमों में किया गया यह बदलाव ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए खुशखबरी जैसा होगा।

Indian Railways- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Indian Railways

नई दिल्ली: अभी तक भारतीय रेलवे (Indian Railways) के नियमों के अनुसार आरक्षण वाले टिकटों (Ticket reservation) का चार्ट ट्रेन (Train) के स्टेशन से छूटने के चार घंटे पहले ही बन जाता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय रेलवे ने ट्रेन के टिकट रिजर्वेशन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। रेलवे द्वारा रिजर्वेशन के नियमों में किया गया यह बदलाव ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए खुशखबरी जैसा होगा।

क्या हैं नए नियम?

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर टिकट आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के अमुसार, अब ट्रेन में टिकट आरक्षण (Train ticket reservation) का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से आधा घंटा पहले जारी किया जाएगा। यह ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन का फाइनल चार्ट (Reservation chart) होगा। सामान्य तौर पर रेलवे आरक्षण का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से चार घंटे पहले जारी होता है।

कब से लागू होंगे नए नियम?

भारतीय रेलवे द्वारा नियमों में किया गया यह बदलाव 10 अक्टूबर यानि शनिवार से लागू हो जाएगा। इसके साथ ही शनिवार से ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन का फाइनल चार्ट स्टेशन से ट्रेन छूटने से मात्र 30 मिनट पहले जारी हुआ करेगा। इसी चार्ट के आधार पर ट्रेन में सीट कंफर्म होगी। इससे वेटिंग वाले टिकटों को कंफर्म होने के लिए करीब साढ़े तीन घंटे और मिल जाएंगे।

क्यों बदले टिकट रिजर्वेशन नियम?

स्टेशन से ट्रेन के छूटने के आधा घंटा पहले टिकट रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट जारी करने का उद्देश्य पहले रिजर्वेशन चार्ट के बाद खाली रही सीटों पर ऑनलाइन या खिड़की टिकट के जरिए बुकिंग को बंद करना है। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने पहले ही वेटिंग में टिकट बुक कर रखे हैं। नियमों में हुए इन बदलावों से वेटिंग में लिए जा चुके टिकटों को कंफर्म होने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा।

स्पेशल ट्रेनों के लिए बना था अस्थाई नियम

कोरोना वायरस महामारी के कारण बने हालातों के बीच जब सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया तो उसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट आरक्षण के नियमों में भी अस्थाई बदलाव किया गया। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के स्टेशन से चलने से दो घंटे पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थाई निर्णय लिया था। यह निर्णय भारतीय रेल द्वारा 11 मई 2020 को लिया गया था।

ये भी पढ़ें: 

महिंद्रा की इन गाड़ियों को खरीदने पर मिलेगा 1 लाख का मुफ्त कोरोना बीमा 

पिता रामविलास पासवान को मुखाग्नि देने के बाद बेहोश होकर गिरे चिराग पासवान

नई दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई के बीच 17 अक्टूबर से चलेगी तेजस एक्सप्रेस, इन नियमों का करना होगा पालन

ATM के फेल ट्रांजेक्शन पर बैंक देगा मुआवजा, जानिए RBI का नया नियम और ऐसे करें शिकायत

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऐवरेज मिनिमम बैलेंस की लिमिट घटाई

सैमसंग की इस टीवी पर मिलेगी 50 हजार तक की छूट, ये है Amazon-Flipkart फेस्टिवल सेल के ऑफर की पूरी डीटेल

बुलट की बादशाहत को चुनौती देगी Honda, लॉन्‍च की नई 350cc H'ness CB350

 

Latest India News