GST
जीएसटी लागू होने केबाद इकोनॉमी क्लास में हवाई सफर करना सस्ता हो जाएगा, जबकि बिजनेस क्लास में अधिक खर्च करना पड़ेगा। जीएसटी में इकोनॉमी क्लास के टिकटों को पांच प्रतिशत टैक्स स्लैब में रखा गया है, जबकि अभी छह प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है।
ऐसे में टैक्स कम होने से टिकट की कीमत घटेगी। वहीं, बिजनेस क्लास के टिकट पर अभी नौ प्रतिशत टैक्स लगता है। जीएसटी में इसे 12 प्रतिशत टैक्स स्लैब में रखा गया है। इससे टिकट की कीमत बढ़ेगी।
विशेषज्ञ बताते हैं कि इकोनॉमी क्लास में लखनऊ से दिल्ली व मुंबई के टिकट पर टैक्स कम होने से अधिक राहत तो नहीं मिलेगी, लेकिन इससे घरेलू फ्लाइटों में सफर करने वालों की संख्या में इजाफा की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?
Latest India News