नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के 1500 किसानों के एक समूह ने आज दावा किया कि दिल्ली से कोल्हापुर की उनकी ट्रेन गलती से अपना मार्ग बदलकर राजस्थान पहुंच गई लेकिन रेलवे ने किसी तरह की लापरवाही से इंकार किया और कहा कि विशेष ट्रेन का पहले से तय कोई मार्ग नहीं था और यात्री अपने गंतव्यों तक सुरक्षित पहुंचेंगे। किसानों को कोल्हापुर से दिल्ली और दिल्ली से कोल्हापुर ले जाने के लिए लोकसभा सदस्य राजू शेट्टी के किसान संगठन स्वाभिमानी शेतकारी संगठन द्वारा फुल टेरिफ रेट :एफटीआर: विशेष ट्रेन बुक की गई थी।
किसान संगठन के अनुसार, रेलवे ने 16 नवंबर को एक अधिसूचना जारी की थी जिसके स्टाप महाराष्ट्र के कराड, मिराज और मनमाड में थे। फिलहाल ट्रेन में मौजूद संगठन के सदस्य माणिक कदम ने दावा किया कि रेलवे ने गलत मार्ग पकड़ लिया और वे ग्वालियर के पास मध्यप्रदेश के बनमोरे स्टेशन पर फंस गये जिसके बाद इस बारे में रेलवे को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यह हमें दिये गये ट्रेन रूट में शामिल नहीं था।
Latest India News