A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में हल्लाबोल, सड़क पर 7 लाख कारोबारी, चांदनी चौक से करोल बाग तक मार्केट ठप

सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में हल्लाबोल, सड़क पर 7 लाख कारोबारी, चांदनी चौक से करोल बाग तक मार्केट ठप

दिन भर के दिल्ली में व्यापार बंद के दौरान दिल्ली के व्यापारी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 6 जगह विराट धरने करेंगे जिनमें मुख्य धरना शहरी क्षेत्र में चौक हौज़ काज़ी, चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन पर, कमला नगर, मॉडल टाउन, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन एवं

Traders-shut-Delhi-markets-against-sealing- India TV Hindi सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में हल्लाबोल, सड़क पर 7 लाख कारोबारी, चांदनी चौक से करोल बाग तक मार्केट ठप

नई दिल्ली: दुकानों की सीलिंग के खिलाफ दिल्ली के कारोबारी सड़क पर उतर आए हैं। व्यापारियों ने आज दिल्ली बंद बुलाया है। दिल्ली के सभी मेन बाजार पूरी तरह बंद है और हर जगह सन्नाटा छाया है। व्यापारी सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों को दिल्ली सरकार का भी साथ मिला है। आम आदमी पार्टी ने सीलिंग की कार्रवाई को गलत बताया है और व्यापारियों के बंद के ऐलान का पूरी तरह समर्थन किया है।

दिन भर के दिल्ली में व्यापार बंद के दौरान दिल्ली के व्यापारी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 6 जगह विराट धरने करेंगे जिनमें मुख्य धरना शहरी क्षेत्र में चौक हौज़ काज़ी, चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन पर, कमला नगर, मॉडल टाउन, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन एवं कृष्णा नगर पर होंगे। विभिन्न मार्केटों में व्यापारी सुबह विरोध मार्च भी निकलेंगे।

दिल्ली में सीलिंग क्यों?

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है सीलिंग की कार्रवाई
  • दिल्ली में अवैध निर्माण को सील किया जा रहा है
  • 2014 के बाद हुए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई
  • 600 से ज्यादा दुकानों का बेसमेंट, अपर फ्लोर, सेकंड फ्लोर सील
  • कन्वर्जन चार्ज न देने वालों का निर्माण अवैध होने पर गिराने का आदेश  
  • 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण की सीलिंग का आदेश दिया था
  • आदेश पर बवाल के बाद केंद्र सरकार दिल्ली स्पेशल प्रोविजन बिल लाई
  • बिल के तहत 2006 तक बन चुकी अवैध इमारतें सीलिंग के दायरे से बाहर

दिल्ली बंद का कहां-कहां असर?
कनॉट प्लेस, खान मार्केट, ग्रेटर कैलाश, डिफेंस कॉलोनी, करोल बाग, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, साउथ एक्सटेंशन, खरी बावली, नई सड़क, कमला नगर, सदर बाजार, कश्मीरी गेट

व्यापारियों की मांग है कि सरकार दिल्ली के व्यापार को सीलिंग से बचाने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए। वहीं दूसरी ओर 31 दिसम्बर, 2017 तक दिल्ली में जहां है जैसा है के आधार पर एक एमनेस्टी स्कीम दी जाए, 351 सड़कों को दिल्ली सरकार तुरंत अधिसूचित करे एवं अतिरिक्त निर्माण पर एफ़एआर को अविलम्ब बढ़ाया जाए। उनका यह भी कहना है कि लोकल शॉपिंग सेंटर्स कमर्शियल दरों पर दिए गए थे इसलिए उनसे कन्वर्जन चार्ज लेना कहां तक उचित है ओर उनको सील किया जाना गलत है।

Latest India News