A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में किसानों का आंदोलन नहीं बिचौलियों का आंदोलन है: जेपी नड्डा

पंजाब में किसानों का आंदोलन नहीं बिचौलियों का आंदोलन है: जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्र किसान ,सशक्त किसान के नारे के साथ दिल्ली पार्टी मुख्यालय से किसानों के कार्यक्रम को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के एजेंडे में किसान पहले दिन से ही हैं।

Traders are opposing farmers bill in Punjab not farmers: JP Nadda- India TV Hindi Image Source : PTI Traders are opposing farmers bill in Punjab not farmers: JP Nadda

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्र किसान, सशक्त किसान के नारे के साथ दिल्ली पार्टी मुख्यालय से किसानों के कार्यक्रम को संबोधित किया। नड्डा ने कहा कि पंजाब में किसानों का आंदोलन नहीं बिचौलियों का आंदोलन है। मंडी और आढ़तियों को लेकर किसानों की गुलामी को मोदी जी ने आजाद कर दिया। किसानों को अब भविष्य के बाजार के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होनें कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि न्यूनतम निर्धारण मूल्य को खत्म नहीं किया जाएगा।

उन्होनें कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं समझ आता है कि नहीं, बोलते हैं या बोलवाया जाता है। राहुल गांधी ने 2013 में फलों को एपीएमसी एक्ट से बाहर रखने की बात कही थी। नड्डा ने कहा कि 2019 के कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र एपीएमसी एक्ट को खत्म करने की बात कही थी। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर लिखा गया है कि कोई भी कॉन्ट्रैक्ट जमीन का नहीं होगा बल्कि फसलों का होगा । किसानों द्वारा दी गयी पगड़ी और अभिनंदन पत्र पीएम तक पहुंचाया जाएगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के एजेंडे में किसान पहले दिन से ही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू किया। 10 करोड़ किसानों के खाते में सीधा भेजा, जबकि पहले की सरकार चुनाव के समय कर्ज माफी की बात करती थी। उन्होनें कहा कि पश्चिम बंगाल में किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं मिल रहा क्योंकि ममता बनर्जी आड़े आ रही है लेकिन वह भी ज्यादा दिन नहीं चलेगा अप्रैल में चुनाव के बाद बीजेपी वहां सत्ता में आएगी। 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल में बंगाल से ममता जी जाएंगी और बीजेपी आएगी और वहां के किसानों को भी किसान सम्मान निधि मिलेगा ,जिसे अभी ममता जी ने रोक रखा है। उन्होनें कहा कि 22 करोड़ से अधिक किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश को लागू करने का काम किया और किसानों को लागत का डेढ़ गुना कीमत दिलवाया।पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में एक लाख करोड़ रुपए किसानों के लिए है।

 

Latest India News