A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Tractor Rally: राकेश टिकैत का दावा- यूपी, उत्तराखंड से 25 हजार ट्रैक्टर लेंगे हिस्सा

Tractor Rally: राकेश टिकैत का दावा- यूपी, उत्तराखंड से 25 हजार ट्रैक्टर लेंगे हिस्सा

टिकैत ने एक बयान में कहा, ''करीब 25,000 ट्रैक्टर यहां पहुंचेंगे और गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इसमें हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।''

Tractor Rally on Republic Day Rakesh Tikait says 25 thousand tractors from UP Uttrakhand will partic- India TV Hindi Image Source : PTI Tractor Rally: राकेश टिकैत का दावा- यूपी, उत्तराखंड से 25 हजार ट्रैक्टर लेंगे हिस्सा

गाजियाबाद. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगभग 25,000 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों प्रदेशों से निकलकर यूपी गेट की ओर बढ़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को विभिन्न जिलों में पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन किसान हर कीमत पर यहां पहुंचेंगे।

पढ़ें- यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें

टिकैत ने एक बयान में कहा, ''करीब 25,000 ट्रैक्टर यहां पहुंचेंगे और गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इसमें हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।''

पढ़ें- इस प्रदेश के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का अनुमान

किसानों के ट्रैक्‍टर पर झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएगी सपा
समाजवादी पार्टी राज्‍य की सभी तहसीलों में किसानों के ट्रैक्‍टर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज और सपा का झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएगी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किये। समाजवादी पार्टी के मुख्‍यालय से शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

पढ़ें- रेलवे ने दी गुड न्यूज! किया कई नई ट्रेनों का ऐलान, ये रही पूरी डिटेल

बयान में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर दो माह से धरना दे रहे है और शांतिपूर्ण ढंग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की बहरी सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार हठधर्मिता में अड़ी है। यादव ने कहा कि भाजपा किसान को उद्योगपति बनाने का झांसा देकर उसकी खेती को उद्योग की श्रेणी में रखकर उसे आयकर की जद में लाने की साजिश कर रही है, लेकिन किसान भाजपा के इस कुत्सित इरादे को कभी सफल नहीं होने देंगे।

Latest India News